Rahul Gandhi Target Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी मामले को लेकर मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी ने 18 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के बाद वोट डिलीट का सनसनीखेज आरोप लगाया। इसके लिए बकायदा कुछ वोटर लेकर स्टेज पर पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद एक बार फिर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर निशाना साधा है। लोकसभा में नेता विपक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर डिलीट करो, फिर सो जाओ – ऐसे हुई वोट चोरी!
आज शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने अपना एक प्रेजेंटेशन शेयर करते हुए नए सिरे से सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर सरकार और चुनाव आयोग को फिर से कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। इस तरह भी वोट चोरी हुई है।
‘चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा’
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को 31 मिनट के प्रजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है।
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब
राहुल गांधी के आरोपों पर अब ईसीआई (ECI) का भी प्रतिवार किया था। इलेक्शन कमिशन ने राहुल गांधी के वोट डिलीट के आरोपों को गलत, आधारहीन और तथ्यहीन करार दिया था। आयोग ने कहा कि वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता है। आयोग ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ‘राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। किसी भी वोट को ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता।आम जनता ऐसा नहीं कर सकती, जैसा कि राहुल गांधी ने समझा है।
2023 में दर्ज कराई FIR
EC ने ये भी कहा कि वोट डिलीट करने से पहले प्रभावित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाता है। साल 2023 में अलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट डिलीट करने की कुछ नाकाम कोशिशें हुई थीं। इस मामले में चुनाव आयोग ने खुद FIR दर्ज कराई थी। आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक 2018 में अलंद सीट भाजपा के सुभाष गुट्टेदार ने जीती थी और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल।

