चकूला: इंडस्ट्री एरिया में दीवार गिरने से 10 मजदूर नीचे दब गए है। पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्टरी नं. 433 में बन रही बेसमेंट की दीवार गिरने से दीवार के नीचे 10 मजदूर नीचे दब गए। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे जब मजदूर मिटी को बराबर कर रहे थे, तभी अचानक एक नई बनी दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। तभी आस-पास के फैक्टरी के लोगो ने दीवार के निचे दबे हुए मजदूरों को निकाला और सेक्टर 6 के अस्पताल में दाखिल करवाया।
घायल हुए मज़दूरों में रवि कुमार 31 साल अभेयपुर के रहने वाले रहते है और जिनके पैर में फैक्चुर आया और कमर में भी चोट लगी है। प्रमोद कुमार 26 साल अभेयपुर का पैर टूट गया और सिर पर चोट लगी। मिथलेश का पैर टूट गया और सिर पर भी चोट लगी। पिंकी उम्र 36 साल निवासी अभेयपुर के पैर पर चोट लगी है। रिंकी उम्र 27 साल के सिर पर चोट जो कि अभेयपुर में रहती है। ज्योति 23 साल जो कि गबरवत्ति थी, जिसके मामली चोट लगी। ये सभी मजदूर छत्तसीगढ़ के रहने वाले है और पंचकुला में मजदूरी करते है। सेक्टर 19 के चौकी इंचार्ज सतिंदर नरवाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही करवाई की जाएगी।