Nitish government On Waqf Board: देश में वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन पर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और इंडिया अलायंस के बीच छिड़ी तकरार के बीच बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार ने अहम और बड़ा फैसला लिया है। नीतीश सरकार ने बोर्ड की जमीन पर 21 नए मदरसे (Madrasa) बनाने का ऐलान किया है। वहीं वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा हटाया जाएगा। बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मो. जमा खान (Mohd Zama Khan) ने कहा कि बिहार में वक्फ संपत्तियों की अवैध खरीद-बिक्री की जांच होगी। विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू की है। वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने एवं वहां गलत तरीके से व्यवसाय करनेवालों को चिह्नित किया जायेगा और कार्रवाई होगी।
बता दें कि बिहार में भी वक्फ बोर्ड के पास लगभग छह से सात हजार एकड़ जमीन होने का अनुमान है। इसकी कीमत अरबों रुपये है। बिहार में वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन है इसका पता लगाने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा निर्णय किया है और अल्पसंख्यक विभाग कार्ययोजना तैयार कर रहा है।
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान ने कहा कि शिया एवं सुन्नी वक्फ बोर्ड दोनों की संपत्तियों के दुरुपयोग की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। मंत्री जमा खान ने सोमवार को सूचना भवन, पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त आशय की जानकारी दी। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा, रोजगार, प्रशिक्षण, मदरसों का आधुनिकीकरण, उर्दू के विकास एवं अल्पसंख्यक संस्थाओं को सक्षम बनाने के लिए तेजी से काम हो रहा है। मदरसा के खाली पदों पर बहाली होगी।
सभी जिलों में बनेंगे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान ने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में एक-एक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का संचालन होगा। जिस जिले में सरकार से विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिलती है, तो उन जिलों में तत्काल किराये के मकान में विद्यालय का एक एक विद्यालय शुरू हो रहा है। हर जिले में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से एक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। 2024–25 में नालंदा, जमुई व कैमूर जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
कब्जा की शिकायतें आने के बाद कार्रवाई शुरू
वहीं, वक्फ बोर्ड के CEO खुर्शीद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे की शिकायत आई है जिसके बाद जमीन को कब्जा से मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वक्फ बोर्ड के CEO ने कहा कि पटना में भी वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जे की शिकायतें आईं हैं और उस पर भी काम किया जा रहा है। अगर ऐसे मामले सामने आते हैं कि वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे पाए जाते हैं तो सरकार ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।