पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में ‘जंग’, Final में पहुंचने का मौका

 

टी20 वर्ल्ड कप-2022 : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप-2022 का पहला सेमीफाइनल मैच आज यानी 9 नवंबर को खेला जाना है. पाकिस्तान की कमान बाबर आजम संभाल रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड की कप्तान केन विलियमसन के पास है.

पाकिस्तान का पलड़ा भारी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मेन इन ग्रीन का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. कीवी टीम को 11 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

सिडनी में बड़े स्कोर की उम्मीद

सिडनी के मैदान पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उससे बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी. खास बात है कि टॉप-10 में से इस टूर्नामेंट के 4 बड़े स्कोर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही बने हैं.

न्यूजीलैंड को केन से उम्मीदें

कप्तान केन विलियमसन पिछले मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आए, जो न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी बात है. इससे पहले हुए मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा था. सेमीफाइनल में भी उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.

विलियमसन की सेना दिखाएगी दम

ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली न्यूजीलैंड टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और एक हारा. बारिश के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी.

बाबर के पास बड़ा मौका

पाकिस्तान की कमान बाबर आजम संभाल रहे हैं. पाकिस्तान ने ग्रुप-2 से सेमीफाइनल का टिकट कटाया. उसकी शुरुआत काफी खराब रही और उसने लगातार दो मैच हारे. बाद में जैसे ही नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, पाकिस्तान की लॉटरी लग गई. फिर उसने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब बाबर के पास टीम को चैंपियन बनाने का बड़ा मौका है.

पाक और न्यूजीलैंड की सिडनी में भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल यानी नॉकआउट राउंड की शुरुआत आज से होनी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप-2022 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.

error: Content is protected !!