युद्ध ब्रेकिंग: यूक्रेन की सेना ने खार्किव पर किया कब्जा, रूसी सैनिकों को खदेड़ा

नई दिल्ली: खारकीव के गवर्नर ने बड़ा दावा किया है. खारकीव के गवर्नर ने कहा कि शहर में फिर से यूक्रेनी सेना का कब्जा है. उन्होंने कहा कि यहां से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया गया है.

कीव से खारकीव तक रूस का दबदबा

यूक्रेन में रविवार की सुबह तबाही के साथ शुरू हुई. सूरज उगने के साथ ही साइरनों की आवाज सुनाई देने लगी. लोगों की नींद भी नहीं खुली थी कि धमाकों की आवाज ने दिल दहलाना शुरू कर दिया. लोग भागने लगे, जान बचाने के लिए बंकरों में छिपने लगे. लेकिन तभी आसमान में गूंजती लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट ने चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दीं.

खारकीव में बड़ा हमला, सांसों पर संकट

रूस के हवाई हमलों से अब यूक्रेन धधकने लगा है. जंग का चौथा दिन यानी रविवार की सुबह यूक्रेन के लिए फिर एक मुसीबत लेकर आई. दरअसल रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला किया है. रूस ने दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइप लाइन उड़ा दी. इससे चारों तरफ धुआं फैल गया और कहा जा रहा है कि आस-पास के वातावरण में जहरीली हवा फैल गई. इस वजह से खारकीव में धुएं के कारण अब सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है. सरकार ने लोगों से कहा कि खिड़कियां बंद रखें. नाक पर गीला कपड़ा रखें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.

ग्रीस के 10 लोगों की मौत, राजदूत तलब

यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग में रविवार को ग्रीस के नागरिक भी इसका शिकार हुए हैं. यूक्रेनी शहर मारियुपोल के पास रूसी बमबारी से ग्रीस के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक ग्रीस ने रूस के राजदूत को तलब कर लिया है. ग्रीस के प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे 10 निर्दोष लोग नागरिक मारियुपोल के पास हुए रूसी हवाई हमलों में मारे गए हैं. अब इस बमबारी के बंद कर देना चाहिए.

संपत्ति फ्रीज करने पर रूस ने किया पलटवार

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर कई देशों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. लिहाजा अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की संपत्ति फ्रीज करने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब पुतिन ने भी इसका पलटवार करते हुए कहा है कि वह भी विदेशियों और विदेशी कंपनियों की संपत्ति फ्रीज करके अपने लोगों और कंपनियों की संपत्ति की इंटरनेशनल जब्ती का जवाब देगा.

error: Content is protected !!