युद्ध अपडेट: रूस के साथ आंख से आंख मिलाकर लड़ रहा यूक्रेन, जेलेंस्की बोले, यूक्रेन को बांटने की कोशिश कर रहा रूस

कीव: यूक्रेन के वेल्डर दान में मिल रहे वाहनों को मिलिट्री ट्रांसपोर्ट में बदल रहे हैं. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर स्लावुटिक को छोड़ दिया है. बता दें कि यहां चरनोबिल के निष्क्रिय परमाणु संयंत्र में काम करने वाले श्रमिक यहां भारी संख्या में रहते हैं. यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पश्चिम पर कायरता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूस उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह राष्ट्र को दो भागों में विभाजित करने की कोशिश कर रहा है. उनका देश रूस से अकेले जूझ रहा है. वहीं रूस ने कहा कि उसका मुख्य ध्यान पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण करने पर है.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि तटस्थता का मुद्दा और नाटो से बाहर रहने के लिए सहमति ये ऐसे मसले हैं जिनके बारे में तत्काल फैसला लेना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों के देश से हटने के बाद जनमत संग्रह कराया जाएगा. इसमें हमें यूक्रेनी मतदाताओं के सामने इस प्रस्ताव को रखेंगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि इस सप्ताह तुर्की में यूक्रेन और रूस की वार्ता होगी. इसमें हमारी प्राथमिकताएं “संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता” की होंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम शांति की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की में आमने-सामने की बैठक एक अवसर है. उन्होंने कहा कि मैं अन्य देशों की संसदों से अपील करना जारी रखूंगा कि उन्हें मारियुपोल जैसे शहरों की स्थिति को उठाना चाहिए. उन्होंने यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया.

error: Content is protected !!