छत्तीसगढ़ के इन 6 जिलों को चेतावनी जारी, 4 घंटे के भीतर हो सकती है बारिश

रायपुर। मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. जारी सूची में गरियाबंद, धमतरी, कोण्डागांव, कांकेर,बस्तर और दंतेवाड़ा का नाम शामिल है. वही 4 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है. साथ ही मध्य प्रदेश को भी लू की स्थिति से राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारे में गिरावट का अनुमान जताया है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अगले तीन दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जून के मध्य तक मानसून आने की संभावना है।

error: Content is protected !!