आज सड़क पर इकठ्ठा हो गये थे वार्डवासी
राजनांदगांव। शहर के नंदई वार्ड के लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र नगर पालिक निगम आयुक्त को लिखा है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदई को स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र के रूप में बदलने का विरोध जताया है। पत्र में लिख है कि डॉ. रमन सिंह द्वारा बनवाये गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को वर्तमान महापौर स्वास्थ्य जांच केन्द्र के रूप में बदलना चाहती हैं जो कि वार्डवासियों के द्वारा सामाजिक-धार्मिक काम आता है। श्रमिक बाहुल्य इस क्षेत्र के लोग उक्त सामुदायिक भवन को सामाजिक-धार्मिक प्रयोजन के लिए ही सुरक्षित रखना चाहते हैं अतः इसे स्वास्थ्य जांच केन्द्र नहीं बनाने देने को लेकर आज वार्डवासी सड़क पर इकट्ठे हो गये थे। हालांकि चक्का जाम आज नहीं किया गया, लेकिन 24 घंटे का अल्टीमेट 14 दिसंबर को ही दे दिया गया था। संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में कोमल सिंह राजपूत, प्रदीप आचार्य, द्रौपदी साहू, रोशनी साहू, अरुणा साहू, किरण यादव, उत्तम साहू, भुनेश्वरी साहू, सीया साहू, तुलसी यादव, रूपेश यादव, शैलेन्द्र साहू, राज सोनकर, ताराचंद, चेतन साहू, मुकेश साहू, जैकी सोनकर, विजय राय आदि के हस्ताक्षर हैं।