हमारा सौभाग्य है, छत्तीसगढ़ की धरती पर गुरूघासीदास का अवतरण हुआ : सीएम साय

मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मुंगेली जिले के लालपुर पहुंचने पर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। हेलीपेड पर विधायक  पुन्नूलाल मोहिले सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने साय का स्वागत किया। लालपुर धाम में गुरूघासीदास जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने लोगों को गुरुघासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रथम बार लालपुर आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। मोहले ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 18 लाख आवास देने का वादा निभाया। उन्होंने बाबा गुरुघासीदास के समरसता के संदेश के अनुरूप सभी लोगो को सद्भाव और प्रेम से रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से राज्य में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे ऐसी मैं कामना करता हूं.

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है की छत्तीसगढ़ की धरती पर गुरूघासीदास का अवतरण हुआ। हमें उनके बताए हुए उपदेशों पर चलना चाहिए। आज बाबा के आशीर्वाद से मुझ जैसे छोटे से किसान को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। हमने आवास से वंचित 18 लाख परिवारों को आवास देने का वादा किया और पहले ही कैबिनेट में इस पर अमल किया। 3100 रुपए प्रति क्विंटल में अब धान की खरीदी होगी। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस दिया जाएगा। मोदी जी ने जो भी गारंटी दी है उसको पूरा करेंगे।

error: Content is protected !!