‘हम पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच में मदद के लिए तैयार, लेकिन पानी रोका तो देंगे जोरदार जवाब’…पीएम शहबाज शरीफ

एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। इस बीच, पड़ोसी देश की कुछ हरकतें आग में घी का काम कर रही हैं।

पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। बीती रात सीमा से सटी चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को सेना के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम शरीफ ने कहा, हम भारत में पर्यटकों पर हुए हमले की किसी भी निष्पक्ष जांच में भाग लेने के लिए तैयार हैं। शांति हमारा लक्ष्य है, लेकिन इसे कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, हम दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल बंटवारे समझौते के किसी भी भारतीय उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। (नीचे देखिए बयान का वीडियो)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कही यह बात

वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले की इंटरनेशनल जांच की मांग की है और कहा है कि पाकिस्तान इस जांच में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आसिफ ने NYT को दिए साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय निरीक्षकों द्वारा की जाने वाली किसी भी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है। मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाने के लिए कर रहा है। भारत बिना किसी सबूत, बिना किसी जांच के पाकिस्तान को सजा देने के लिए कदम उठा रहा है।

कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने भी कहा- कर दो पाकिस्तान के दो टुकड़े

  • तेलंगाना में भी पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से साथ ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
  • प्रदर्शन के दौरान रेवंत रेड्डी ने कहा- हम आपसे (मोदी सरकार) आगे बढ़ने का आग्रह करते हैं और 140 करोड़ भारतीय आपके साथ खड़े होंगे। पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दो और पीओके को भारत में मिला दो, हम सब आपके साथ हैं।
  • इस प्रदर्शन में शामिल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा- हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। रेवंत रेड्डी और मैंने हमले के खिलाफ कैंडल मार्च में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!