रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) का अब अपना दफ्तर होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल ने इस दफ्तर का उद्घाटन किया। नवा रायपुर में सेक्टर-24 में यह दफ्तर बनाया गया है। एनआईए दफ्तर के उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। इस दौरान अमित शाह ने कहा – छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हम यहां से वामपंथी उग्रवाद खत्म करने में जरूर सफल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि “ये भव्य भवन NIA की बढ़ती साख और बढ़ते हुए दबदबे का प्रतीक है। NIA की स्थापना को ज्यादा समय नहीं हुआ है। NIA ने अल्पकाल में ही पूरे विश्व में उत्तम कार्य की मान्यता प्राप्त की है।”
राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में NIA एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, आज NIA के रायपुर कार्यालय के उद्घाटन समारोह से लाइव… https://t.co/YszOx5tyn8
— Amit Shah (@AmitShah) August 27, 2022
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि आज पोला का त्यौहार है, सभी को बधाई, वामपंथ हमें विरासतसमें मिली, जवान शहीद हुए, जनहानि हुई. आज नक्सलवाद पर बहुत हद तक लगाम है. छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां धन्यवाद की पात्र हैं. बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे। आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा – NIA कार्यालय खुलने से अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं.