अभिभावकों को बताई गई वजन के अनुपात लंबाई का महत्व
राजनांदगांव। जिलेे के समीपस्थ ग्राम जंगलेसर में आज यानि मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों का वजन और ऊंचाई नापी गई और इसके महत्व के विषय में अभिभावकों को जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की निगरानी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वजन करने के बाद कुपोषित बच्चों को पोषक आहार देने के विषय में अभिभावकों को जानकारी दी। कुपोषित बच्चों को नियमित पोषाहार खिलाने की सलाह देते हुए आईसीडीएस के अंतर्गत दी जाने वाली पोषाहार एवं टेक होम राशन के विषय में भी बताया गया।