भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया. जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के दौरे पर जा रहे थे, यहां उन्हें शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करना था.
भारत ने खो दिया अपना पहला सीडीएस
भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया.
आज दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर आज यानी गुरुवार 9 दिसंबर को दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली कैंट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
संसद में घटना की जानकारी देंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज संसद में तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में हुए इस हादसे की विस्तार से जानकारी देंगे. बता दें कि बुधवार को हादसे के बाद मीटिंगों का दौर चला. रक्षामंत्री ने रक्षा मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा रक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी की भी बैठक हुई.
क्रैश साइट पर पहुंचे वायु सेना प्रमुख
भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. बुधवार को हुए हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.
फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी तमिलनाडु की टीम कुन्नूर के पास दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है, जहां बुधवार को भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.
संसद के दोनों सदनों में जानकारी देंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 11.30 बजे राज्य सभा में और दोपहर 12.15 बजे लोक सभा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर जानकारी देंगे.
हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला
भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. जांच के बाद हादसे की वजह सामने आएगी.
मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संसद भवन में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर शामिल हैं. राजनाथ सिंह राज्य सभा में और लोक सभा में तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर जानकारी देंगे.
विपक्ष आज संसद में नहीं करेगा प्रोटेस्ट
जनरल विपिन रावत के सम्मान में आज विपक्ष संसद में धरना प्रदर्शन को सस्पेंड कर दिया है. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जनरल रावत और बाकी जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्टेटमेंट के समय रहकर अपनी श्रद्धांजलि देंगे.
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में जानकारी दी और श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने कहा, ‘बुधवार को 12.08 बजे हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के समेत 14 लोग सवार थे.’
एयर फोर्स ने शुरू की हादसे की जांच: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना की तीन स्तरीय जांच (Tri-service Inquiry) के आदेश दिए हैं. जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. कल ही जांच टीम वेलिंग्टन पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है.’
लाइफ सपोर्ट पर हैं कैप्टन वरुण सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज वेलिंग्टन के मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है. उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है.