शरीर के किस अंग के फड़कने से मिलते हैं क्या संकेत? जानें शुभ होते हैं या अशुभ

What Causes Muscle Twitching: मानव जीवन में ज्योतिष की तरह सामुद्रिक शास्त्र का भी बेहद महत्व है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के आकार, बनावट, तिल, चिह्न, नाखून, बाल आदि के जरिए इंसान के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में अंदाजा लगाया जाता है. शरीर के अंगों का फड़कना भी सामुद्रिक शास्त्र का ही हिस्सा माना जाता है. वैसे तो शरीर के अंगों का फड़कना सामान्य घटना मानी जाती है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इसके अलग मायने हैं. शरीर के अलग-अलग अंगों का फड़कना भविष्य में होने वाली विभिन्न घटनाओं को लेकर संकेत देती है.

दाहिना गाल

किसी स्वस्थ व्यक्ति का दाहिना गाल फड़के तो उसे महिला से लाभ की प्राप्ति होती है. अब वह महिला पत्नी के रूप में भी हो सकती है या फिर बहन, मां, मित्र या महिला बॉस के रूप कोई भी हो सकती है. किसी व्यक्ति कि संतान उत्पन्न होने वाली हो और उसके बायें गाल के मध्य में फड़फड़ाहट हो तो समझना चाहिए कि उसके घर लक्ष्मी आने वाली हैं. यदि किसी व्यक्ति के दोनों गाल में आगे का हिस्सा समान रूप से फड़के तो उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है, वह मालामाल हो जाता है.

होंठ

किसी व्यक्ति के दोनों होंठ फड़फड़ाए तो कहीं से सुखद समाचार मिलने का संकेत होता है. किसी व्यक्ति का ऊपरी होंठ फड़के तो किसी से विवाद होता है, ऐसे में सावधान रहना चाहिए. यदि पूरा मुंह फड़के तो व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है और रूचिकर भोजन भी मिलता है.

ठोड़ी

किसी व्यक्ति की ठोड़ी में फडफ़ड़ाहट का अनुभव मित्र के आगमन की सूचना बताती है. यदि जीभ फड़के तो लड़ाई-झगड़ा होता है और विजय मिलती है. जब किसी व्यक्ति का दाहिना कंधा फड़फड़ाहट करता है तो उसे धन-संपदा मिलती है और भाई से मिलन होता है.

कंधा

बायां कंधा फड़फड़ाता है तो व्यक्ति बीमार पड़ता है. कई प्रकार की चिंता सताती है. बाजू के फड़कने से धन और यश की प्राप्ति होती है तथा बांयी बांह फड़के तो नष्ट अथवा खोई हुई वस्तु की प्राप्ति हो जाती है.

हथेली

किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ की कोहनी फड़फड़ाती है तो किसी से झगड़ा होता है, परंतु विजय भी मिलती है और बायें हाथ की कोहिनी फड़फड़ाने पर धन की प्राप्ति होती है. किसी व्यक्ति के हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट या खुजली हो तो ये शुभ शकुन है, उसे आने वाले समय में शुभ सपंदा की प्राप्ति होती है. बायें हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट हो और वह व्यक्ति रोगी हो तो उसे शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हो जाता है.

कमर

जहां कमर की दाहिनी ओर की फड़फड़ाहट किसी विपदा का संकेत देती है. वहीं बांयीं ओर की फड़फड़ाहट किसी शुभ समाचार का संकेत देती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dainikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!