आईपीएल को क्या मिलेगा नया चैंपियन? 8 में से 5 टीमें जीत सकी हैं खिताब

आईपीएल 2021 के बचे 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहे है. 8 टीमों के टूर्नामेंट को 4 मई को कोरोना केस आने के बाद स्थगित कर दिया गया था. मौजूदा 8 टीमों की बात की जाए तो सिर्फ 5 टीमें ही खिताब जीत सकी हैं. तीन टीमों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस  ने सबसे अधिक 5 बार खिताब जीता है. एमएस धोनी ने तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया है. केकेआर ने 2 बार जबकि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार खिताब जीता है.

विराट कोहली  की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने भी अब तक खिताब नहीं जीता है. ऐसे में इस बार सबसे अधिक नजर इन तीन टीमों के प्रदर्शन पर ही होगी.

मौजूदा आईपीएल सीजन के पहले चरण की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर चल रही है. टीम ने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं. सीएसके दूसरे और आरसीबी की टीम तीसरे नंबर पर है. यानी टॉप-3 टीमों में दो टीमें वे हैं, जो अब तक खिताब पर कब्जा नहीं कर सकी हैं.

डेक्कन चार्जस ने भी 2009 में आईपीएल का खिताब जीता था. लेकिन वह अब टूर्नामेंट में नहीं उतरती. टीम 2008 से लेकर 2012 तक खेली थी. अब बीसीसीआई अगले साल से 2 नई टीमों को जोड़ने जा रहा है. अब 8 की जगह 10 टीमें अगले सीजन से खेलते हुए दिखाई देंगी.

हर टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रह सकते हैं. ऐसे में 2 नई टीमों के जुड़ने से 50 नए खिलाड़ी टी20 लीग से जुड़ सकते हैं. दिसंबर में आईपीएल का मेगा ऑक्शन भी होना है. यानी खिलाड़ियों की नए सिरे से नीलामी होगी. हालांकि टीमें 4 खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकती हैं.

 

error: Content is protected !!