WhatsApp लेकर आया नया फीचर, अब स्टेटस में कर सकेंगे टैग

    WhatsApp Status Updates: इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप हर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। WhatsApp से न सिर्फ हम फोटोज, वीडियो और डॉक्टूमेंट्स फाइल शेयर कर सकते हैं। साथ ही वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से कनेक्टेड रह सकते हैं। WhatsApp में फिलहाल यूजर्स 30 सेकंड का वीडियो स्टेटस पर लगाने की अनुमति है। अब WhatsApp एक मिनट तक स्टेटस शेयर करने पर टेस्टिंग कर रहा है।

    स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे 1 मिनट के वीडियो

    WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग कंपनी नए एंड्रॉइड 2.24.6.19 अपडेट के तहत इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसको लेकर WaBetaInfo ने स्क्रीनशॉट साझा किया है। जिससे इस फीचर के बारे में जानकारी मिलती है।

    इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

    कंपनी ने यह फीचर एंड्रॉइड 2.24.7.6 यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। बीटा टेस्टिंग समाप्त होने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

    इस फीचर पर काम किया जा रहा है

    WhatsApp स्टेटस फीचर के अलावा एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। जल्द ही यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा मिलेगी।

    error: Content is protected !!