WhatsApp दे रहा Instagram वाला ये धांसू फीचर, बेहद आसान हो जाएगा हर काम

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर यूं कहें कि चैटिंग ऐप्स की बात करें तो सबसे पहला नाम शायद वॉट्सएप (WhatsApp) का ही आएगा. दुनिया भर में यूजर्स का फेवरेट, वॉट्सएप समय-समय पर नए अपडेट्स जारी करता रहता है और इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स को कई सारे दिलचस्प फीचर्स भी मिलते रहते हैं. आज हम वॉट्सएप के आने वाले एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी कई उलझनें एक बार में सुलझ जाएंगी.

WhatsApp का नया अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WABetaInfo के हिसाब से वॉट्सएप एक नया अपडेट जारी करने वाला है जिससे ऐप के ग्रुप चैट्स को एक बेहद काम का फेयतुएर मिलने वाला है. इस फीचर में आपके कई सारे सवालों के जवाब छिपे हुए हैं. आपको बता दें कि इस फीचर को इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स पहले से ही इस्तेमाल करते हैं.

ग्रुप चैट पर करा सकेंगे पोल

इजीस फीचर की हम यहां बात कर रहे हैं, उसके तहत वॉट्सएप ग्रुप्स पर यूजर्स पोल्स क्रीऐट कर सकेंगे जिससे वोटिंग कराकर फैसले लिए जा सकेंगे. WABetaInfo ने एक तस्वीर भी सामने रखी है जिसमें यह दिया हुआ है कि इस पोल फीचर को जारी करके वॉट्सएप यूजर्स को पोल में सवाल डालने और फिर ग्रुप के बाकी मेम्बर्स को उसका जवाब देने का मौका देगा.

वॉट्सएप के इस ग्रुप पोलिंग फीचर को भी वॉट्सएप की बाकी चैट्स की तरह एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड रखा जाएगा. फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं पता चल सका है कि एक बार में यूजर वॉट्सएप ग्रुप पर कितने पोल बना सकेगा.

आपको बता दें कि इस फीचर को नॉर्मल चैट्स नहीं बल्कि सिर्फ वॉट्सएप के ग्रुप चैट्स के लिए जारी किया जा रहा है. फिलहाल ये फीचर अपने डिवेलपमेंट स्टेज में है और इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए भी जारी नहीं किया गया है. इस फीचर को iOS 22.6.0.70 बीटा वर्जन पर देखा गया था.

error: Content is protected !!