Laptop से भी किया जा सकता है Whatsapp Video Call, बस अपनाएं ये Trick; एक क्लिक पर लगेगा Call

नई दिल्ली. WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं. वॉट्सएप पर ऑडियो कॉल का इस्तेमाल भी काफी होता है. कोरोना के कारण यह सुविधा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. कंपनी ने अपने डेस्कटॉप ऐप में भी वीडियो कॉल की सुविधा शुरू की है. अब वॉट्सएप डेस्कटॉप ऐप यूजर कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने लैपटॉप या पीसी के माध्यम से वीडियो कॉल करने और जवाब देने का आनंद ले सकते हैं. लेकिन वॉट्सएप वेब यूजर्स को अभी तक वीडियो कॉल सुविधा नहीं मिली है. अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए वॉट्सएप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें….

लैपटॉप या पीसी पर वॉट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें

सबसे पहले, आपको अपने लैपटॉप या विंडोज या मैकओएस चलाने वाले पीसी पर वॉट्सएप डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐसा करने के लिए, बस ऐप डाउनलोड करें और इसे अपने लैपटॉप या पीसी पर इंस्टॉल करें. अपने क्रेडेंशियल जैसे यूजरनेम और फोन नंबर के साथ लॉगिन करें. वॉट्सएप डेस्कटॉप केवल विंडोज 10 64-बिट वर्जन 1903 या नए और मैकओएस 10.13 या नए पर वीडियो कॉल का समर्थन करेगा. यह ऐप के मोबाइल वर्जन के विपरीत केवल वन टू वन वीडियो कॉल का समर्थन करता है जो ग्रुप वीडियो कॉल क्षमता का समर्थन करता है.

पीसी पर वॉट्सएप वीडियो कॉल कैसे करें

1. ऊपर बताए अनुसार विंडोज या मैक के लिए वॉट्सएप डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल करें.
2. साइन इन करने के लिए अपने फोन से पीसी पर क्यूआर कोड स्कैन करें.
3. एक बार जब आपका व्हाट्सएप अकाउंट डेस्कटॉप पर खुल जाए, तो चैट खोलें और ऊपरी दाएं कोने में वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करें.
4. आप एक कॉन्टेक्ट चुन सकते हैं और अपने पीसी पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि पीसी पर वॉट्सएप वीडियो कॉल करने के लिए कुछ न्यूनतम आवश्यकताएं हैं. इनमें एक ऑडियो आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफ़ोन, एक बाहरी या इनबिल्ट वेबकैम और एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन शामिल हैं.

error: Content is protected !!