
WhatsApp Status Question Feature: टेक डेस्क. व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा है. अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जो इंस्टाग्राम के “Question Sticker” जैसा होगा. इस नए फीचर का नाम Status Question रखा गया है, जिसकी टेस्टिंग फिलहाल Android यूजर्स के बीच की जा रही है.
इस फीचर के ज़रिए यूजर अपने स्टेटस अपडेट में सवाल पूछ सकेंगे और उनके कॉन्टैक्ट्स उसी स्टेटस पर जाकर उसका जवाब दे पाएंगे. खास बात यह है कि ये जवाब पूरी तरह प्राइवेट रहेंगे, यानी इन्हें केवल सवाल पोस्ट करने वाला यूजर और जवाब देने वाला व्यक्ति ही देख सकेगा.

कैसे करेगा काम WhatsApp का नया Status Question फीचर? (WhatsApp Status Question Feature)
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप ने इस फीचर को अपने Android बीटा वर्जन 2.25.29.12 में जारी करना शुरू किया है. हालांकि, यह अपडेट फिलहाल सीमित टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है. आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे और अधिक यूजर्स के लिए Google Play Store के जरिए रोलआउट करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा. जब कोई यूजर अपने स्टेटस में “Question Box” डालेगा, तो अन्य यूजर्स उस पर क्लिक करके सीधे जवाब लिख सकेंगे. हर सवाल पर कई लोगों के जवाब मिल सकते हैं, जो यूजर की Viewers List में दिखाई देंगे.
अगर आपके पास फीचर नहीं है तो क्या होगा?
यदि किसी कॉन्टैक्ट के पास ऐप का पुराना वर्जन है और उसमें यह फीचर सक्षम (Enabled) नहीं है, तो उसे एक मैसेज दिखेगा “This functionality is not supported on your version.” यानी वह व्यक्ति सवाल तो देख सकेगा, लेकिन उसका जवाब नहीं दे पाएगा.
मिलेगा नोटिफिकेशन और जवाब शेयर करने का विकल्प (WhatsApp Status Question Feature)
व्हाट्सएप इस फीचर में यह भी सुविधा दे रहा है कि जब भी कोई यूजर आपके सवाल का जवाब देगा, तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके अलावा, यूजर चाहें तो उन जवाबों को अपने अगले स्टेटस अपडेट में शेयर भी कर सकेंगे.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जवाब देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी, ताकि गोपनीयता बनी रहे. यूजर किसी भी अनुचित जवाब को रिपोर्ट भी कर सकेंगे.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से मिलेगी सुरक्षा
व्हाट्सएप हमेशा से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर गंभीर रहा है. कंपनी के मुताबिक, यह नया फीचर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा. यानी हर जवाब सुरक्षित रहेगा और उसे सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही देख सकेंगे.
क्यों खास है यह फीचर (WhatsApp Status Question Feature)
दरअसल, इंस्टाग्राम पर मौजूद Question Sticker फीचर काफी लोकप्रिय है, जिससे लोग अपने फॉलोअर्स के साथ संवाद कर पाते हैं. अब व्हाट्सएप में भी यही सुविधा आने से यूजर्स के बीच इंटरैक्शन और पर्सनल कनेक्शन बढ़ेगा.
यह फीचर खासकर कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस प्रोफाइल्स और सोशल यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जो अपने दर्शकों से फीडबैक लेना चाहते हैं या उनसे सवाल-जवाब के जरिए जुड़ना चाहते हैं.
