कब होंगे लोकसभा चुनाव 2024? मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया बड़ा अपडेट…

Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव (ओडिशा) कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग की सुविधा

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 50 फीसद मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। 37,809 मतदान केंद्रों में से 22,685 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी… दिव्यांग, युवा और महिलाओं पर मुख्य फोकस रखा जाएगा, इसके लिए 300 मतदान केंद्र होंगे, जिनका प्रबंधन दिव्यांगों द्वारा ही किया जाएगा।

error: Content is protected !!