दोस्त कहां घूम रहा है? इस जुगाड़ से पता करें Live Location…

 

अगर आप भी दोस्त की लोकेशन को पता करना चाहते हैं तो इसका काफी आसान तरीका है. हम जो तरीका बता रहे हैं उससे आप बिना किसी पचड़े में फंसे दोस्त की लोकेशन को पता कर सकते हैं…

हर किसी को जानने की उत्सुक्ता होती है कि इस वक्त दोस्त कहां होगा. लेकिन इस चीज को जानने के लिए या तो हम कॉल करते हैं या फिर मैसेज कर देते हैं. अगर आप भी दोस्त की लोकेशन को पता करना चाहते हैं तो इसका काफी आसान तरीका है. इसके लिए आपके दोस्त के फोन में मोबाइल डेटा/Wi-Fi और GPS का ऑन होना जरूरी है. तभी हम उनकी लाइव लोकेशन को देख सकते हैं. लेकिन हम जो तरीका बता रहे हैं उससे आप बिना किसी पचड़े में फंसे दोस्त की लोकेशन को पता कर सकते हैं…

मदद के हैं Google Maps और वॉट्सएप

भारत में ज्यादातर लोग गूगल मैप्स और वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए हम आपको यहां गूगल मैप्स और वॉट्सएप के जरिए लाइव लोकेशन की जानकारी हासिल करने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं.

ऑन होना चाहिए लोकेशन शेयरिंग

आपके दोस्त को गूगल मैप्स पर ऑप्शन्स में जाकर लोकेशन शेयरिंग के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद वो लोकेशन को शेयर कर सकता है. वहीं वॉट्सएप का प्रोसेस काफी सिंपल है. आपको चैट बॉक्स में जाकर प्लस साइन पर क्लिक करते ही लोकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां से लाइव लोकेशन भी भेजी जा सकती है.

वॉट्सएप पर सबसे खास बात है कि अगर आपका दोस्त लाइव लोकेशन का टाइम 1 घंटा करता है तो आप 1 घंटे तक देख सकते हैं कि दोस्त अभी किस लोकेशन पर है.

error: Content is protected !!