किरायेदार के घर में चोरी करते-करते मकान मालिक के बेटे ने खरीद ली बाइक, बनवा ली थी दूसरी चाबी

मध्यप्रदेश। भोपाल के बजरिया क्षेत्र में किराये से रह रहे एक डॉक्टर के कमरे में मकान मालिक का बेटा करीब तीन महीने से लगातार चोरी कर रहा था। उसने डॉक्टर के कमरे पर लगाए जाने वाले ताले की एक नकली चाबी बनवा ली थी। डॉक्टर जब भी घर से बाहर जाता तो वह घर में घुसकर चोरी करता था।

ताला टूटा बिना आए दिन घर से सामान गायब होने पर डॉक्टर को शक हुआ तो उसने कमरे में एक सीसीटीवी कैमरा लगवाया, जिसमें मकान मालिक का बेटा पकड़ा गया। पुलिस ने उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 18 वर्षीय आरोपित 12वीं कक्षा का छात्र है। एसआई अरविंद सिंह ने बताया कि डॉक्टर विपिन तिवारी बजरिया क्षेत्र के शंकराचार्य नगर में मुकेश जैन के मकान में किराये से रहते हैं।

जैसे ही बाहर जाते तो कमरे में घुस जाता

उसी कॉलोनी में उनकी बहन का घर भी है। मुकेश का बेटा आदि जैन विपिन के भांजे का दोस्त है। उसने पिछले वर्ष दिसंबर में विपिन के ताले की चाबी लेकर उसकी नकली चाबी बनवा ली थी। विपिन जैसे ही बाहर जाता तो वह कमरे में घुस जाता और चोरी करता।

सीसीटीवी कैमरा लगवाया

एक जनवरी से लगातार वह कभी नकदी तो कभी जेवरात चुरा लेता था। सामान गायब होने पर विपिन को फरवरी में चोरी की भनक लगी। उन्होंने 27 मार्च को घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। कैमरा ऑपरेटर उसकी जांच कर रहा था, तभी उसे कमरे में कोई घुसा हुआ दिखा तो ऑपरेटर ने विपिन से संपर्क किया। इसके बाद विपिन ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को पकड़ा लिया।

शिकायत पर बजरिया थाना पुलिस ने आरोपित को पकड़ा। उसने पूछताछ में बताया कि उसने चुराए रुपयों से बाइक खरीद ली थी। साथ ही कुछ रुपये कलर ट्रेडिंग नाम के गेम में गंवा दिए थे। पुलिस साढ़े चार लाख की चोरी में करीब सवा तीन लाख का मशरूका जब्त कर सकी है। कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!