भारी बर्फ़बारी से अमेरिका के कई शहरों में सफ़ेद मौत की आफत

अमेरिका में तेज ठंड की शुरुआत होते ही लोगों पर भारी बर्फबारी का असर दिखने को मिल रहा है जिसके बाद बर्फीले तूफान ने लोगों की आजीविका पर असर डालना शुरु कर दिया है बता दें कि 23 दिसंबर से ही अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत में स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है, कि शीतकालीन तूफान उत्पन्न को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहां रह रहें लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है लोगों को अपनी जरुरतों की चीजों को लाने के लिए सड़कों पर भारी बर्फ का सामना करना पड़ रहा  है। सड़के खाली नजर आ रही है तथा गाड़ियों के ऊपर बर्फ की चादर बिछी  है, लोगों को खाने- पीने की चीजों को लेकर काफी मशक्कत  करनी पड़ रही है। वहीं, बर्फ को हटाने में काफी कठिनाई आ रही है। तेज बर्फीले तूफान को देखते हुए बाइडेन सरकार ने अमेरिकी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। स्थिति कंट्रोल  से बाहर होने के बाद बाइन ने न्यूयॉर्क प्रांत में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में दी गई है।

कहां- कहां स्थिति कंट्रोल से बाहर 

राष्ट्रपति की कार्रवाई होमलैंड सुरक्षा विभाग, संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को उन सभी आपदा राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए अधिकृत करती है जिनका उद्देश्य स्थानीय आबादी पर आपातकाल के कारण होने वाली कठिनाई और पीड़ को कम करना और आवश्यक सहायता के आपातकालीन उपाय प्रदान करना है।’’ इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि कम से कम 12 प्रांतों कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन में 50 लोगों की मौतों की सूचना है। पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क प्रांत के बफ़लो शहर में सप्ताहांत में एक मीटर से अधिक बर्फ गिरने से सबसे अधिक लोग हताहत हुए। आज तक, कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!