कौन हैं भूपेश बघेल? ये सब खत्म है,सीएम का बड़ा बयान…

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सभी के सामने आ चुके हैं और NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। NDA की सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने एक बड़ा बयान दिया। उनके इस बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मध्यावधि चुनाव वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मोहन यादव मोहन यादव ने कहा, ” वो कौन हैं? ये सब खत्म हो गया, चाहे भूपेश बघेल हों या कोई और। पीएम मोदी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए दुनिया उनका इंतजार कर रही है और हम सभी भाग्यशाली हैं कि सबसे बड़ा लोकतंत्र सबसे सक्षम हाथों में होने जा रहा है। मेरा सुझाव है कि विपक्ष को भी यह स्वीकार करना चाहिए कि वो हार गए हैं और पीएम मोदी और एनडीए चुनाव जीत गए हैं।”

दरअसल, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से कांग्रेस द्वारा एक सीट जितने के बाद प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी और राहुल गांधी तलवार लेकर खड़े है, राहुल गांधी ने मोदी के पजामा का नाड़ा काट दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, ऊँट अब पहाड़ के नीचे आ चुका है। दिन में 3 कपड़ा बदलने वाले अब 1 ही कपड़े में 3 कार्यक्रम निपटा रहे हैं। 6 महीने 1 साल भर के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।

error: Content is protected !!