सतना। मध्य प्रदेश के सतना स्टेशन में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाड़ी सं. 22614 सतना स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 पर समय 08.30 बजे आगमन पर एक युवक अचानक इंजन के सामने आकर लेट गया। चालक द्वारा गाड़ी को रोक लिया गया, लेकिन वह व्यक्ति इंजन के नीचे आ गया।
आनन फानन में गाड़ी के नीचे से उक्त व्यक्ति को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया, हालांकि इस घटना में किसी भी तरह से कोई चोट युवक को नहीं आई है। वहीं इस घटना के बाद गाड़ी 22614 सतना स्टेशन से 10 मिनट देरी से रवाना हुई। ट्रेन के नीचे लेटने वाले व्यक्ति का नाम युवराज उर्फ दीपक वर्मन, निवासी भुजवा मोहल्ले बताया जा रहा है, जानकारी अनुसार मानसिक स्थिति सही न होने के कारण एक बार ऐसे और भी कर चुका है।