Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं.जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मार्च यानी आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतर रहे हैं.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस नॉक आउट मैच में भारतीय टीम बांह में काली पट्टी बांधकर खेल रही. ऐसा इसलिए क्योंकि एक दिन पहले यानी सोमवार को मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी पदमाकर शिवालकर का निधन हो गया था. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ये फैसला लिया गया है.
कौन थे पदमाकर शिवालकर?
पदमाकर शिवालकर भारतीय घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम थे. उम्र संबंधी समस्याओं के चलते सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 84 वर्ष के थे. ये दिग्गज भारत के लिए कभी नहीं खेला, लेकिन उनकी गिनती घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में होती है. शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए. बाएं हाथ के स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा.
प्लेइंग 11 में 2 बदलाव
इस सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं कंगारू टीम में 2 बदलाव हुए हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि पिछले मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली, जबकि तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
