राजनांदगांव। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को त्वरित कार्यवाही पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है.जिसमें आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. इसी कारण से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.घटना बागनदी थाना क्षेत्र का है मृतिका आरोपी पति के साथ किराये से रहती थी। हमराह मकान मालिक देवसिंह पडौती ने बताया वह देवसिंह पडौती के मकान के एक कमरे में विगत दो वर्ष से किराये में रह रहा था उसके कमरे से लगे बगल वाले कमरे में मृतिका सावित्री यादव अपने पति द्वारका साथ पिछले 01 साल से किराये में रह रहे थे दोनों पति-पत्नि के मध्य आये दिन झगडा विवाद होते रहता हैं कि दिनांक 17 दिसंबर के रात्रि 08:30 अपने कमरे में आराम कर रहा था कि द्वारका व सावित्री यादव के बीच में वाद-विवाद, झगड़ा लडाई होने की आवाज सुना जिस पर आये दिन झगडा होते रहते हैं सोचकर ध्यान नही दिया ,कुछ देर बाद मैं बाहर आया तो द्वारका का कमरे का दरवाजा खुला हुआ था एवं लाईट जल रही थी तब द्वारका को आवाज दिया कोई जवाब नही दिया तो कमरे में झांककर देखा तो सावित्री यादव खाट में खुन से लथपथ पड़ी थी उसका पति द्वारका घर में नही था तब उसने मकान मालिक देवसिंह पडौती को फोन से बुलाया एवं उसके आने के बाद दोनों द्वारका के कमरा के अंदर जाकर देखे तो द्वारका की पत्नि सावित्री यादव खाट में खुन से लथपथ पडी थी जिसे दोनों पास में जाकर देखे सावित्री यादव के चेहरा एवं गले में गहरा चोट का निशान था एवं खुन बह रहा था जिसकी मृत्यु हो गई थी । जो किसी धारदार वस्तु से मारा है ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि सूचना पर मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 28/2024 धारा 19बाद शव का पीएम मेडीकल कालेज अस्पताल राजनांदगांव से कराया गया। मर्ग जांच पर में आरोपी द्वारका यादव उम्र 32 साल के द्वारा अपनी पत्नी सावित्री के चरित्र पर शंका को लेकर टांगिया से मार कर उसकी हत्या किया गया। आरोपी द्वारका यादव पिता सुकालू यादव ,निवासी बागनदी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.