जमीन बिक्री के कम पैसे लेने की बात पर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव। नेशनल हाईवे स्थित टेडेसरा में एक आपसी विवाद में पति द्वारा बेदम पिटाई की घटना में पत्नी की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को वारदात के कुछ घंटों के भीतर सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी एसएन देवांगन ने बताया कि घरेलू विवाद हत्या की वजह बनी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक टेडेसरा की  रहने वाली मंगलीनबाई का अपने पति अजय मजूमदार से रुपए लेनदेन और जमीन बेचने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। 12 मार्च को इसी विषय पर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। आपसी विवाद के बीच पति अजय मजूमदार ने पत्नि की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। बेहोश होने के बाद पति ने मृतिका को नमक पानी पिलाया और उसके बाद दर्द निवारक दवा पैरासिटामॉल भी खिलाया। इसके बाद उसकी सेहत बिगडने लगी। सांस लेने की तकलीफ के बीच महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला का आरोपी से दूसरा विवाह था। पूर्व में उसका सांकरा के रहने वाले एक व्यक्ति से विवाह हुआ था। पूर्व के विवाह में मृतिका को दो संतान हुए थे। मृतिका जोरातराई गांव की रहने वाली थी। उसके मासूम बच्चों का भरणपोषण मायके वाले कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतिका कुछ समय तक आरोपी के साथ लिव-इन में रही। बाद में उसने मंदिर में आरोपी के साथ विवाह किया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!