Additional 10% Duty On Diesel Vehicles: भारत में डीजल व्हीकल और महंगे हो सकते हैं क्योंकि केंद्र सरकार इनपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त ड्यूटी लगा सकती है. यह प्रस्ताव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आया है. इसके सबंध में नितिन गडकरी शाम 5:30 बजे वित्त मंत्री से मुलाकात भी करेंगे. उन्होंने कहा कि वह डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर अतिरिक्त 10% ड्यूटी का आग्रह करेंगे.
मजबूत हुई भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री
नितिन गडकरी ने कहा कि ‘2014 में दुनिया में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सातवीं पोजिशन पर थी, आज तीसरे नंबर पर है. आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होना है. यह इंडस्ट्री 10 करोड़ लोगों को डायरेक्ट और इन डायरेक्ट जॉब देगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘G20 के दौरान ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस (Biofuel Alliance) को लेकर सहमति बनी है.’
ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट होने का सही समय
गडकरी ने कहा कि ‘डीजल, पेट्रोल को छोड़कर जल्द ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट होने का सबसे सही समय है. लोगों और इंडस्ट्री से भी यही अपील है कि फॉसिल फ्यूल इंजन से आगे बढ़ें.’ उन्होंने कहा कि ‘वर्ल्ड मार्केट में आगे बढ़ने और कॉम्पिटेटिव बनने के लिए लॉजिस्टिक्स कॉस्ट घटाने की जरूरत है. इसके लिए पोर्ट के साथ सभी रोड्स को जोड़ रहे हैं. इससे एक्सपोर्ट आसान होगा.’
वित्त मंत्री के साथ बैठक
उन्होंने यह भी कहा कि हम 89 प्रतिशत फॉसिल फ्यूल इंपोर्ट कर रहे हैं. बायोफ्यूल अलायंस के साथ दुनिया आगे बढ़ेगी. बायोफ्यूल पर तकनीक का इस्तेमाल करके हम ऊर्जा आयातक से निर्यातक बन सकते हैं. गडकरी ने बताया कि उनके घर पर आज उनकी वित्त मंत्री के साथ बैठक है. इसी बैठक में वह डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त 10% ड्यूटी की चर्चा करेंगे.