S. Jaishankar On Pok Returns To India: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर PAK को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार PoKको भारत में वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और उसे भारत को वापस मिल जाना चाहिए।
एस जयशंकर ने कहा कि इस पर संसद का प्रस्ताव है और सभी राजनीतिक दल इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। बुधवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में ‘विश्व बंधु भारत’ विषय पर चर्चा के दौरान एस जयशंकर ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान विदेश मंत्री ने अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया और कहा कि वर्षों से जो सवाल था उसका जवाब भी मिल गया है। उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र की मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, जबकि इसके बारे में लोगों की अलग-अलग धारणाएं थीं।
‘अब लोगों को समझ आ गया है, POKभी महत्वपूर्ण है’
एस जयशंकर ने कहा कि लोगों ने मान लिया था कि धारा 370 को बदला नहीं जा सकता लेकिन एक बार जब हमने इसे बदला तो पूरी जमीनी हकीकत बदल गई। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर भी संसद का ऐसा ही प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि वह एक बात जरूर कहना चाहते हैं, वह यह कि आज से 10 साल पहले या 5 साल पहले भी लोग हमसे यह नहीं पूछते थे। जब हमने 370 खत्म कर दिया तो अब लोगों को समझ आ गया है कि PoKभी महत्वपूर्ण है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में एस जयशंकर ने कहा था कि PoKइस देश का हिस्सा है, हम उस हिस्से पर किसी और का नियंत्रण स्वीकार नहीं कर सकते। जयशंकर ने कहा कि देश में बदलाव आया है। पिछले दस वर्षों में देश की अपने बारे में सोच बदल गई है। हम अब अपनी बात, अपना हित, अपना नजरिया, अपना नजरिया सामने रखने से नहीं डरते।देश के हर हिस्से में जिस तरह का माहौल है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि एक तरह से हम समय के साथ चल रहे हैं। बीजेपी की विचारधारा राष्ट्रवादी है। चाहे हम कश्मीर, चीन, परमाणु हथियारों या अन्य देशों की बात करें, बीजेपी के मन में है कि हम अपनी बात सामने रखने में संकोच नहीं करते।