नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने की है. राउत ने कहा कि ‘राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने में सक्षम हैं. लोकतंत्र में अगर जनता ठान ले तो कोई भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.’ शुक्रवार को संजय राउत, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के लिए जम्मू पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ‘कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा का उद्देश्य घृणा और भय को दूर करना है, न कि अपनी पार्टी के बैनर तले विपक्षी दलों को एकजुट करना.’
ANI के अनुसार, राउत ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताया कि ‘वह भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक हर कोई 3,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय नहीं कर सकता है, इसके लिए बहुत दृढ़ संकल्प और देश के लिए प्यार की जरूरत है. उन्होंने देश के लिए अपनी चिंता दिखाई है और मुझे इस यात्रा में कोई राजनीति नहीं दिखती है.’ हालांकि वह खुद ही प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा.
राउत ने कहा, ‘कांग्रेस के बिना कोई भी मोर्चा सफल नहीं हो सकता और इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए. मैं शिवसेना की तरफ से आया हूं. देश का माहौल बदल रहा है और मैं राहुल गांधी को एक ऐसे नेता के रूप में देख रहा हूं जो आवाज उठा रहा है. उनके समर्थन में भीड़ जमा हो रही है और लोग शामिल हो रहे हैं.’
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने जा रही है. इससे पहले ही कांग्रेस पार्टी ने एक नए अभियान की घोषणा कर दी है, जो 26 जनवरी से शुरू हो जाएगी. पूरे 130 दिनों के ऐतिहासिक कार्यक्रम (भारत जोड़ो यात्रा) के बाद पार्टी ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ (Haath Se Haath Jodo Abhiyan) को शुरू करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस महासचिव, केसी वेणुगोपाल ने इसका लोगो भी साझा किया और कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ का मुख्य मकसद मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करना होगा.