छत्तीसगढ़ में क्या रमन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री, जानिए उन्होंने क्या कहा…

रायपुर. छत्तीसगढ़ को नए मुख्यमंत्री का सभी को इंतजार है. इसे लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा, पार्लियामेंट का सत्र चल रहा है. सारे वरिष्ठ लोग की व्यस्तता भी है. दो-तीन दिन के अंदर पर्यवेक्षक आ जाएंगे और निर्णय हो जाएगा. मुख्यमंत्री पद को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा, मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. पार्टी का जो निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बैकडेट में किए जा रहे साइन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अफसरों को समझाइश दी है. उन्होंने कहा, प्रशासनिक क्षेत्र से जानकारी आ रही है वह चिंताजनक है. 3 तारीख के डेट में कुछ वित्तीय विषय को लेकर कुछ अन्य विषय को लेकर बैकडेट पर साइन कराई जा रही है. काफी सारी फाइलों पर 3 तारीख के बाद बैक डेट पर साइन की गई है.मैं समझता हूं कि यह सरासर गलत है और उचित नहीं है.

रमन सिंह ने कहा, जो भी मुख्यमंत्री बनेगा छत्तीसगढ़ में इस विषय की विवेचना तो करेगा. यह ऐसा समय है जब तक सरकार का गठन ना हो जाए कोई नए निर्णय नहीं लिए जा सकते. कोई नए आदेश जारी नहीं हो सकते. वह अधिकारी जो आज भी पुराने जितने भी किए हुए काम है उसको सही साबित करने में लगे हुए हैं. उनको मैं स्पष्ट चेतावनी दे रहा हूं कि ऐसी गड़बड़ी करना अब तो बंद करो अब तो सरकार बदल गई है. कम से कम छत्तीसगढ़ के हित में काम करना पड़ेगा.,

प्रोटे स्पीकर के लिए बृजमोहन का नाम आगे

प्रोटेम स्पीकर को लेकर रमन सिंह ने कहा, जो सबसे ज्यादा विधानसभा में जीत के आया होता है वह प्रोटेम स्पीकर बनता है. उस क्रम में यदि देखा जाए तो मुझे लगता है सबसे पहला नाम बृजमोहन अग्रवाल का आता है. आठवीं बार जीत कर आए हैं. बृजमोहन का नाम सबसे ऊपर है.

error: Content is protected !!