क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली लेंगे वनडे से संन्यास? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा

Rajiv Shukla on Rohit and Virat retirement: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर ब्लू जर्सी में नजर आने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे। लेकिन इस सीरीज से पहले उनके भविष्य को लेकर क्रिकेट गलियारों में एक बड़ा सवाल गूंज रहा है की क्या यह दोनों सीनियर खिलाड़ी जल्द वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे?

इसी चर्चा के बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक, न तो रोहित और न ही विराट फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में हैं।

“संन्यास की कोई बात नहीं, दोनों टीम के लिए अहम” — राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा- रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त भारतीय वनडे टीम के अहम स्तंभ हैं। उनका अनुभव और बल्लेबाजी कौशल टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी ताकत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इन दोनों की मौजूदगी में भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब और कैसे संन्यास लेना चाहते हैं। जहां तक आखिरी सीरीज की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। यह खिलाड़ियों का व्यक्तिगत फैसला होता है कि वे कब रिटायर होंगे। इस तरह की अटकलें लगाना बिल्कुल गलत है।

राजीव शुक्ला के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि रोहित और विराट अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और टीम मैनेजमेंट भी उन्हें निकट भविष्य में खेलते देखना चाहता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे रोहित शर्मा

गौरतलब है कि इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह कप्तान नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे। बीसीसीआई ने कुछ समय पहले शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया है। वहीं, श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नई कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है और रोहित-विराट अपने अनुभव से टीम को कितनी मजबूती देते हैं।

रोहित-विराट: अनुभव और निरंतरता के प्रतीक

गौरतलब है कि रोहित-विराट दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। रोहित ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। वहीं, विराट कोहली 13,000 से अधिक वनडे रन बनाकर विश्व क्रिकेट में आधुनिक युग के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

दोनों के बीच की साझेदारी और मैदान पर मौजूदगी टीम के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देती है। यही कारण है कि फैंस चाहते हैं कि यह जोड़ी अभी कुछ साल और वनडे क्रिकेट में खेलती रहे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

सीरीज मैच संख्या तारीख स्थान
वनडे सीरीज (3 मैच) पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 एडिलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर 2025 सिडनी
टी20 सीरीज (5 मैच) पहला टी20 29 अक्टूबर 2025 कैनबरा
दूसरा टी20 31 अक्टूबर 2025 मेलबर्न
तीसरा टी20 2 नवंबर 2025 होबार्ट
चौथा टी20 6 नवंबर 2025 गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 8 नवंबर 2025 ब्रिस्बेन

भारतीय वनडे टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

error: Content is protected !!