NDA में शामिल होंगे शरद पवार? UP में आकर CM एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब

Eknath Shinde Statement: आज जब कांग्रेस (Congress) पार्टी समेत देशभर का विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक अडानी हिंडनबर्ग केस (Adani Hindenburg case) की JPC जांच की मांग को लेकर एक पैर पर खड़ा है. ऐसे में महराष्ट्र की राजनीति के महारथी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का हिंडनबर्ग-अडानी मामले में कांग्रेस के स्टैंड के खिलाफ बयान आने के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इस सवाल का जवाब भगवान राम के दर्शनों के लिए महाराष्ट्र से यूपी पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने लखनऊ में दिया है.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर शिंदे का बयान

रामलला के दर्शन करने से पहले एकनाथ शिंदे ने लखनऊ पहुंचकर मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया. शिंदे ने पवार के हिंडनबर्ग की रिपोर्ट खारिज करने पर भी बात की. इस दौरान शिंदे ने कहा, ‘अगर शरद पवार ने कहा है तो कुछ सोच समझकर ही कहा होगा. मैं कहूंगा कि इंडस्ट्री लगनी चाहिए. हिंडनबर्ग जैसी विदेशी एजेंसी सवाल उठाती हैं. किसी ने कुछ कहा और उसे टारगेट कर दिया, ये नहीं होना चाहिए. जांच हो लेकिन किसी के आरोप भर से किसी को टारगेट करना, ये देश की इकॉनमी को नुकसान पहुंचाने वाली बात है. इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का काम हर कोई करता है क्योंकि आगे बढ़ने के लिए इंडस्ट्री की जरूरत है.’

एनडीए का हिस्सा बनेंगे पवार?

महाराष्ट्र के वेटरेन और पावरफुल नेता पवार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर शिंदे ने कहा, ‘देखिए उनके (शरद पवार) बयान को इन बातों से यूं मत जोड़िए. इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते, बाद में इस पर बात की जा सकती है. अभी हम रामलला का दर्शन करने आए हैं. जैसे बाला साहब का राम मंदिर से जुड़ाव था वैसे ही हमारा है क्योंकि हम उनके कार्यकर्ता हैं. जो उनके आदर्शों पर ही जीते हैं.’ इस दौरान शिंदे ने उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दो टूक अपनी बात कही है.

 

error: Content is protected !!