इस ट्रिक से WhatsApp Group से चुपचाप कर सकते हैं Exit, किसी को नहीं होगी खबर

ट्सएप्प (WhatsApp) को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को लगातार नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जा रहा है. खास बात ये है कि ये फीचर बेहद ही यूजफुल है और आपको एक ऐसी पावर देता है जिसके बारे में आपने कभी ना कभी जरूर सोचा होगा. दरअसल, इस फीचर की मदद से आप कोई भी ग्रुप से साइलेंटली एग्जिट मार सकते हैं और किसी को कानों कान भनक भी नहीं लगेगी.

बस ग्रुप एडमिन को लगेगा पता

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस में से एक वॉट्सऐप ने एक फीचर जारी किया है जो यूजर्स को किसी को बिना बताए ग्रुप छोड़ने की सुविधा देता है. इससे यूजर्स किसी भी तरह की शर्मिंदगी से बच जाते हैं और बेकार के मैसेज और नोटिफिकेशन के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है. अगर यूजर्स ग्रुप चैट से एग्जिट करना चाहते हैं, तो उनका नोटिफिकेशन नहीं आएगा. लेकिन इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एग्जिट कौन कर रहा है, इस बात की जानकारी केवल ग्रुप एडमिन को ही रहेगी, न कि बाकि पार्टीसिपेंट्स को.

ग्रुप कैसे छोड़ें?

जिस ग्रुप को आप छोड़ना चाहते हैं उस पर टैप करके होल्ड करें.
फिर स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट आइकन पर टैप करें.
Exit सेलेक्ट करें.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा, ‘सिर्फ ग्रुप एडमिन को सूचित किया जाएगा कि आपने ग्रुप छोड़ दिया है.’

error: Content is protected !!