
शिमला
अगर आपको पहाड़ों की ठंडी हवा और हरियाली से प्यार है आप हिमाचल का रुख कर सकते हैं। इन हिल स्टेशन पर जाना आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं होगा। अप्रैल में यहां का मौसम काफी रोमांटिक होता है। हरी-भरी वादियां आपको मंत्रमुग्ध कर सकती हैं। आप यहां कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी हिस्सा ले सकते हैं।
कश्मीर
कूर्ग
कूर्ग अपने जलप्रपातों, धुंधले पहाड़ों और कॉफी के बागानों के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज में भी आप हिस्सा ले सकते हैं। कूर्ग की यात्रा करने का सबसे समय अक्टूबर से जून तक का होता है।
पचमढ़ी
मेघायल
मेघालय घूमने का प्लान है तो अप्रैल का महीना बेस्ट माना जाता है। इस दाैरान यहां न बहुत ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी। एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए तो ये जगह जन्नत से कम नहीं है। हर थोड़ी दूर पर यहां आपको वाटरफॉल्स देखने को मिल जाएंगे। हालांकि कुछ वाटरफॉल्स को देखने के लिए आपको लंबी ट्रैकिंग भी करनी पड़ सकती है। आपको वहां पहुंचकर अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा यहां आकर आप दुनिया का सबसे साफ-सुथरा गांव भी देख सकते हैं।
दार्जिलिंग
वेस्ट बंगाल में बसी ये जगह बेहद ही खूबसूरत है। यहां आप टाइगर हिल से सन राइज का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा हिमालयन रेलवे (टॉय ट्रेन) की रोमांचक सवारी भी कर सकते हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग घूमने आते हैं। आप यहां सक्या मठ, माकडोग मठ, और जापानी मंदिर देव दर्शन के लिए जा सकते हैं।