नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यूगांडा की एक महिला से 7 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. यह महिला एयर इंडिया की फ्लाइट से नैरोबी टर्मिनल से आईजीआई T3 पर पहुंची थी. पुलिस ने शक के आधार पर जब महिला की तालाशी ली तो उसके पास हेरोइन से भरे 69 कैप्सूल बरामद हुए. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम ड्यूटी ऑफिसर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां देश में 7 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन की तस्करी के आरोप में युगांडा की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पास से हेरोइन से भरे हुए 69 कैप्सूल बरामद किए गए हैं. जिनका वजन 946 ग्राम है.
दरअसल, यह महिला एयर इंडिया की फ्लाइट से नैरोबी टर्मिनल से आईजीआई T3 पर पहुंची थी. सुरक्षा जांच के दौरान इस महिला के हाव-भाव कस्टम विभाग वालों को संदिग्ध नजर आ रहे थे. पूछताछ करने के दौरान वह महिला थोड़ा घबरा गई, जिसके बाद पुलिस ने उसके सामान की गहनता से जांच करने का फैसला लिया. जैसे ही उसके सामान की जांच की गई तो उसके पास से 69 कैप्सूल बरामद हुए. इन कैप्सूल की जांच की गई तो उनके अंदर सफेद रंग का पाउडर भरा हुआ था जो कि फाइन क्वालिटी की हेरोइन थी. जानकारी के मुताबिक, इन दिनों युगांडा से नशीला पदार्थ लेकर भारत आने के कई मामले सामने आ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए यह गिरोह अब महिलाओं के जरिए तस्करी कर आ रहे हैं.
हाल ही में, दिल्ली कस्टम की टीम ने युगांडा की ही एक अन्य महिला यात्री को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हेरोइन की तस्करी करते हुए पकड़ा था. उसके कब्जे से 107 कैप्सूल बरामद किए गए थे, जिसमें 1060 ग्राम हेरोइन थी. महिला यात्री इंटेब्बे से शारजाह होते हुए दिल्ली पहुंची थी. शक के आधार पर कस्टम की टीम ने महिला यात्री के लगेज की तलाशी ली, कपड़ों के अंदर छिपाकर रखे गए हेरोइन के कैप्सूल बरामद किए गए. कस्टम अधिकारी के अनुसार, बरामद की गई हेरोइन की कीमत सात करोड़ 43 लाख रुपये बताई गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.