ग्वालियर। घर से मंदिर जाते समय एक महिला की नदी में बह जाने के मौत हो गई। पुलिस और गांव के लोग जब महिला की तलाश में निकले तो लाश 1 किलोमीटर दूर एक डैम में तैरती हुई मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज एवं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मामला ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव का है जहां 42 साल की बबीता शर्मा रोज की तरह सुबह घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी और नदी में पानी कुछ ज्यादा था। पूजा की थाली हाथ में लेकर नदी पार करने लगी। तभी नदी के बीच रास्ते में अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और नदी उफान पर आ गई। महिला खुद को संभाल नहीं पाई और बह गई। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और तलाश करने लगे। दो घंटे बाद महिला की लाश नदी में बहकर करीब एक किलोमीटर की दूर बने स्टॉप डैम के पास तैरती हुई मिली। पुलिस ने गांव वालों के साथ रेस्क्यू कर शव को बाहर निकला, जब तक महिला की मौत हो चुकी थी। जानकारी राजकुमार राजावत, SI थाना हस्तिनापुर,ग्वालियर ने दी।