बिलासपुर। अजिता पांडेय नर्सिंग छात्रा होने के नाते बिलासपुर के लिंगियाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की सेवा कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ जीव जंतुओं से भी लगाव रखती है और सांप पकड़ने में भी पूरी तरह से सिद्धहस्त है।
सांपों को पकड़कर वह उन्हें जीवनदान देती है। डिब्बे में बंद कर शहर व बस्ती से दूर जंगल में छोड़ आती है। अजीता बताती हैं कि जब मैं रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रही थी, तब प्रभारी डॉक्टर के यहां रात में घर में घर सांप निकला। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल अजिता को दी। रात 10 बज रहे थे, जब आम इंसान खाना खाकर सोने की तैयारी करता है, ऐसे समय में भी अजिता सूचना पाकर तत्काल पहुंची और सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर उसे बचाता।
अजिता बताती है कि मैंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया है। लोगों से अपील करती हैं कि घर या आसपास सांप निकले तो मारे ना और मुझे कॉल करके बुला लें। जब-जब लोगों के फोन आते हैं तो अजिता तत्काल अपनी स्कूटी उठाकर सांपों को पकड़ने निकल जाती है।