रायपुर। 2 किलो 166 ग्राम गांजा के साथ महिला आरोपी आबेदा बी को गिरफ्तार किया गया है।गोलबाजार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत डीकेएस अस्पताल के पीछे पार्किंग के पास एक महिला काले रंग के थैले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर विक्रय करने की फिराक में है की मुखबीर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर तथा एसीसीयू की टीम को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार तथा एसीसीयू की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार महिला को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम आबेदा बी पति सैय्यद साहिद उम्र 50 साल लाखे नगर मैदान के पास आश्रम रोड, थाना आजाद चौक रायपुर का निवासी होना बताई। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे काले रंग के रखे थैले की तलाशी लिये जिसमें गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 166 ग्राम गांजा कीमती लगभग 24,000/- रु जप्त कर आरोपी महिला के विरूद्ध थाना गोलबाजार में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 320/24 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आबेदा बी पति सैय्यद साहिद उम्र 50 साल लाखे नगर मैदान के पास आश्रम रोड, थाना आजाद चौक रायपुर