धमतरी। एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना धमतरी (ग्रामीण) सेक्टर-धमतरी की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जगरानी एक्का के निर्देश एवं पर्यवेक्षक श्रीमती उषा किरण चन्द्राकर के मार्गदर्शन में ग्रामीण झिरिया साहू समाज, मुजगहन द्वारा कर्मा जयंती के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली एवं महिलाओं द्वारा हाथों में मतदान की अपील करते हुए कार्यक्रम का सूत्रपात किया गया। ग्रामीण झिरिया साहू समाज द्वारा वृहद मात्रा में ’’जिला धमतरी वोट सर्वोपरी, सशक्त लोकतंत्र में पहचान, सशक्त नारी शत्प्रतिशत मतदान’’ ’’युवा होने की जिम्मेदारी, लोकतंत्र में भागीदारी’’ जैसे संबंधी मतदाता जागरूकता का नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण किया गया। मतदाता जागरूकता के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक श्रीमती उषा किरण चन्द्राकर ने साहू समाज द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली का खुले मन से प्रशंसा की गई। श्रीमती चन्द्राकर ने ईवीएम, वीवी पैट के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का सहीं उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा हाथों में मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया, वहीं समाजजनों के द्वारा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गई। समाजजनों द्वारा अपने घरों व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करने की बात कही गई।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजू गंगबेर, श्रीमती कविता ध्रुव, श्रीमती दिनेश्वरी ध्रुव, ग्रामीण झिरिया साहू समाज अध्यक्ष देवेन्द्र गंगबेर, उपाध्यक्ष पुनवा राम साहू, महिला उपाध्यक्ष दुलेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष सोमन लाल साहू, सचिव पवन कुमार साहू, सहसचिव रूपचंद साहू, अघनू राम गजपाल, महेश्वर गजपाल, खोरबाहरा राम साहू, देवलाल, ओमप्रकाश, प्रेमू, मिथलेश, राधेश्याम, राजेश, जेठाराम, जेठूराम कलिहारी, तुलेश, डिलेश्वर, श्रीमती कंुती साहू, श्रीमती खिलेश्वरी, डागेश्वरी, भवगती गजपाल, गोदावरी, सुनीता, बसंता बाई, नुतेश्वरी, दीप्ति, गीतांजली, प्रमिला, चंदाबाई, लक्ष्मी, गीतू, मेहतरीन, पायल, रूखमणी एवं समाज के महिला-पुरूष अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।