राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वीप द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में मतदान करने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं के बीच रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा मतदान के अधिकार एवं मतदान के महत्व के संबंध में बनाए गए मेंहदी एवं स्लोगन लेखन की तारीफ की। उन्होंने बच्चों को नगरीय निकाय निर्वाचन में अपने और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जो प्रतिनिधि हमें अच्छा लगता है, उसे बिना डर और भय से मतदान करें। उन्होंने बताया कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। जिसके कारण सभी को मताधिकार का समान अवसर मिलता है और अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अच्छे पद पर जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों में निर्वाचन के प्रति जुनून होना चाहिए। जिससे अपने अच्छे प्रतिनिधि को बिना डर और भय के चुन सके। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सभी महिलाओं को घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अपने मतदाताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने कहा। जिससे नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने महापौर और पार्षद पद के लिए ईव्हीएम मशीन के माध्यम से किए जाने वाले मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन, पेटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं, स्वच्छता दीदीयों ने रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन, पेटिंग सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु अपील किया। महिलाओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता अंतर्गत आकर्षक मेहंदी बनाई।