राजनांदगांव। अब नहीं कब करेंगे, जल का संरक्षण के नारा के साथ भरी दोपहर के धूप में जल यात्रा कर रही है नारी शक्ति, इस यात्रा को देख गांव के साथ साथ राहगीर उनके साहस को देख नारी शक्ति को सलाम कर रहे है, कल गुरुवार ग्राम घोरदा, अर्जुनी, केशला में हरियाली बाहिनी नीर और नारी जल यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत एवं ग्राम संगठन के संयुक्त प्रयास किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री फूलबासन यादव, हरियाली बाहिनी अभियान प्रमुख शिव कुमार देवांगन, हरियाली बाहिनी जनिया साहू, तीनों ग्राम पंचायत के सरपंच, पीआरपी श्रीमती मीना अंबादे, मां बम्लेश्वरी समूह, बिहान समूह, कैडर, पंचायत पदाधिकारी, ग्रामवासीगण उपस्थित हुए , कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती फूलबासन यादव ने बताया कि डोंगरगांव में पानी की भारी संकट हैं आज हम जल संचय की दिशा में प्रयास नहीं करेंगे तो आने वाले 5 वर्ष में काफ़ी नुकसान होना है, इसलिए मां बम्लेश्वरी, हरियाली बाहिनी, बिहान समूह, कैडर, पंचायत पदाधिकारी सहित पूरा टीम लगा हुआ है, जिला प्रशासन भी लगातार बैठक लेकर जल संरक्षण के लिए कार्य करने समझाइश दे रहे है, शिव कुमार देवांगन ने कहा कि हम सब को मिलकर पौधा लगाने की दिशा में काम होता रहा है, जिसमें मात्रा 10% बचा पा रहे है, इस बार 70% पौधा को पेड़ बनाने विशेष अभियान चलाई जा रही है, यह अभियान संयुक्त प्रयास से सफल होगा।