राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व दिवस 7 मार्च को होटल सिमरन, मोहरा रोड में भव्य आयोजन किया गया। उपस्थित महिलाओं ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए राष्ट्र व समाज के प्रति अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया । महिलाओं की जनसंख्या आधी आबादी है, इस नाते राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित होकर अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित करने का आह्वान किया। नारी तू नारायणी, वह चाहे तो भगवान को भी अपना शिशु बनाकर आज्ञा दे सकती है। जिस घर की महिला सुशिक्षित हो उस घर से समाज एवं देश को संदेश पहुंचता है कि, हम सुसंस्कारित,मानवतावादी, विकासशील, विश्व बंधुत्व की भावना पोषण करते हैं। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।जल, थल, नभ सभी क्षेत्र में महिलाओं ने अपना प्रथम स्थान बनाया है। देश की सेवा में आगे रहे हैं। एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का संचालन अजय सहारे, डेवलपमेंट मैनेजर, युवराज भार्गव मोटीवेटर एवं अजय काजगर वाइस प्रेसिडेंट के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस गरिमामयी आयोजन में डॉक्टर हुमाएरा असलम शेख की अगवाई में, श्रीमती हसीना खान, श्रीमती परी चंद्राकार दुर्ग, खुशबू चोपड़ा धमतरी, रामेश्वरी यादव उतई भिलाई रीना देवांगन जी दुर्ग, श्रीमती अनीता धनेश्वर श्रीमती अंजू वासनिक,किरण घरडे,मौसमी शर्मा, श्रीमती शिल्पा कोटक जी,रिया लहरवानी, चंचल पारख जी, सुश्री पुष्पा सावरकर,श्रीमती गीतांजलि सिंह, श्रीमती प्रीति लोहिया,वंदना लोहिया, श्रीमती हेतल ठक्कर, श्रीमती मनीषा महाकालकर, श्रीमती आशा तिवारी, श्रीमती नियामित हुड्डा की उपस्थिति रही तथा इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन से डॉक्टर के एल टांडेकर, के पी सिंह, एसके सिंह, जीआर देवांगन, राजेश शर्मा आदि ने भी अपने उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा किये।