महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने होगी आदिवासी सम्मेलन में चर्चा

रायपुर। महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए हरदीकछार पाली में आदिवासी महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 7 अक्टूबर को प्रांत: दस बजे छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप एसके नंदा इसकी शुरूआत करेंगे।
डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि संयोजक रेव्हरेंड एके नाथ हैं। डायसिस के सचिव नितिन लारेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन व जयदीप राबिंसन व अन्य पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगेे। पर्रा परसापानी चर्च में पास्टर भवन का शिलांयास भी किया जाएगा। महिला सभा में महिलाओं को आत्मिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर बातचीत होगी। पादरी एस रामा, डिकनेस रजमनिया टोप्पो, डायसिसन वर्कर प्रेम प्रकाश टोप्पो इस पर विचार रखेंगे। इस मौके पर समूह गान प्रतियोगिता भी होगी। चंदरसाय खेस, एनोलिना टोप्पो, अर्चना दास, बहार झिरिया सीएनआई चर्च, पहाड़ जामड़ी सीएनआई चर्च, कोडार सीएनआई चर्च, कर्रा परसापानी सीएनआई चर्च, मेंगराजी सीएनआई चर्च व नरवापारा सीएनआई चर्च समेत बड़ी संख्या में महिलाओं की कार्यक्रम में भागीदारी होगी।

error: Content is protected !!