महिला रक्षा टीम ने स्कूली बच्चों को दी अपराधों से बचाव की जानकारी….

राजनांदगांव। अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला रक्षा टीम द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच की पहचान, स्व-सुरक्षा के उपाय तथा बाल यौन अपराधों के प्रति सचेत किया गया। जिससे बच्चे अपने शरीर की सीमाओं को समझ सकें। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति से दूरी बनाए रखना, अकेले कहीं न जाना आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोला प्रधान पाठक श्रीमती सेवती साव व स्कूली के टीचरगण, स्कूली बच्चे एवं रक्षा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शारदा बंजारे म.आर. रेणु मेश्राम, कौशिल्य साहू, आरक्षक अमित कुमार, आरक्षक पुरन वर्मा एवं उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!