World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहा बांग्लादेश का तूफानी खिलाड़ी….

IND vs BAN World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांचक दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गुरुवार, 19 अक्टूबर को मेजबान भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टूर्नामेंट का 17वां मैच खेला जा रहा है. पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में जारी इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन, भारत के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) नहीं खेल रहे हैं. इस हरफनमौला खिलाड़ी की जगह नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) टीम की कमान संभाल रहे हैं. शांतो ने टॉस के समय बताया कि चोटिल होने के कारण शाकिब को आराम दिया गया है.
बता दें कि, कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे शांतो ने कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. विकेट फ्रेश दिख रहा है. अगर हम यहां अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए ठीक रहेगा. उन्होंने कहा कि शाकिब चोटिल हैं और नसुम अहमद (Nasum Ahmed) को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया. भारत के खिलाफ हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं. उम्मीद है हम अपनी फॉर्म जारी रखेंगे. मुझे उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन मैच होगा.

शाकिब न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के खिलाफ पिछले मैच में रन लेने के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने उस मैच में अपने स्पैल में 10 ओवर गेंदबाजी की थी. मैच के बाद वह पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं आए थे और अभ्यास में भी हिस्सा नहीं लिया था. बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) ने शाकिब की चोट पर अपडेट दिया था. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि अगर वह खेलने के लिए तैयार नहीं हैं तो हम जोखिम नहीं लेंगे.

error: Content is protected !!