विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार रामकिंकर बेज के निवास स्थान को मिला हेरिटेज का दर्जा

 

बांकुड़ा। विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार रामकिंकर बेज के घर को हेरिटेज घोषित किया गया है। बुधवार सुबह एक कार्यक्रम के माध्यम से राज्य हेरिटेज कमीशन के पूर्व अध्यक्ष शुभाप्रसन्न ने यह घोषणा की। मिली जानकारी के अनुसार, बांकुड़ा जिले के युगीपाड़ा शिल्पी इलाके में स्थित रामानंद चटर्जी के घर के निकट एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शुभाप्रसन्न ने कहा कि मूर्तिकार का निवास स्थान एक दर्शनीय स्थल है। इसमें उनके बचपन की स्मृतियां संग्रहित हैं। अब सरकारी तौर पर इस घर की देखभाल की जाएगी।

इस मौके पर जिला परिषद् के को-मेंटर एवं विधायक अरूप चक्रवर्ती, विधायक अलक मुखर्जी, मंत्री ज्योत्स्ना मांडी, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरमेन अलका सेन मजूमदार, अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की राज्य सचिव सायंतिका बनर्जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस निवास को हेरिटेज घोषित करने के लिए इसी साल छह जुलाई को राज्य हेरिटेज आयोग के दो अधिकारी -बासुदेब मालिक और अरिंदम रॉय, अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की राज्य सचिव सायंतिका बनर्जी, नपा चेयरमेन अलकासेन मजूमदार के साथ डोलटाला में रामकिंकर के घर का निरीक्षण किया था। अब इस स्थान को हेरिटेज का दर्जा मिलने से बांकुडा वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है।

error: Content is protected !!