भारत के इस भयंकर गर्मी के प्रकोप के चलते आप सभी का किसी ठंडी और सुकून वाली जगह घूमने का मन कर रहा होगा. ऐसे में घूमने के लिए सबसे बेहतर जगह जम्मू और कश्मीर हो सकती है. यहां की वादियों का सुकून और दिलकश नजारे आपका दिल जीत लेंगे. जानिये यहां आप कहां-कहां घूम सकते हैं…
जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में आप झेलम नदी के किनारे बैठकर सुकून के पल जी सकते हैं. यहां आप खूबसूरत डल लेक का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
गुलमर्ग
स्कीइंग और व्हाइट स्नो से खेलने के लिए गुलमर्ग आपको बहुत अच्छा तजुर्बा देगा. साथ ही अगर आप नॉर्थ इंडियन हैं और आपने स्नो नहीं देखी है तो आपको गुलमर्ग लाइफ टाइम मोमेंट्स देगा.
सोनमर्ग
सोनमर्ग का नाम हिमालय के गोल्डन स्नोकैप्स से लिया गया है. सूरज की पहली किरण जब पहाड़ की चोटियों से टकराती है तो बर्फ भी सुनहरे रंग की दिखाई देती है.
शंकराचार्य मंदिर
भगवान शिव का ये मंदिर घाटी से लगभग 1,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. भोलेनाथ के भक्तों के लिए इस मंदिर के दर्शन करना किस्मत की बात है.
अमरनाथ केव
अमरनाथ मंदिर हिंदुओं की आस्था का एक महत्वपूर्ण स्थान है. अमरनाथ गुफा 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.