हरियाणा सरकार के कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) को प्रस्ताव मिलने के बाद रेसलर योगेश्वर दत्त(Yogeshwar Dutt) ने कटाक्ष किया है. उन्होंने बिना विनेश का नाम लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “समय बहुत शक्तिशाली होता है. जो लोग अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के सामने फेंकने की बात कर रहे थे, आज वही लोग विधानसभा में उसी राशि के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं.”
दरअसल, विनेश फोगाट ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान का मुद्दा उठाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सैनी के ऐलान के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार की राशि नहीं मिली है. इस पर योगेश्वर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
सदन में विनेश फोगाट के मुद्दे पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें सरकारी नौकरी का प्रस्ताव दिया है. नायब सैनी ने 25 मार्च को आयोजित कैबिनेट बैठक में विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट के सम्मान के तहत तीन विकल्प प्रस्तुत किए, जिसमें नौकरी के साथ-साथ 4 करोड़ रुपये की नकद राशि और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से एक प्लॉट का प्रस्ताव शामिल था. यह प्रस्ताव तब आया जब विनेश कांग्रेस के टिकट पर विधायक बन चुकी हैं. इस वादे को याद करते हुए योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विनेश योगेश्वर को कोई जवाब देती हैं या नहीं.
CM ने कहा था- सिल्वर मेडल का सम्मान देंगे
विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने गांव के स्टेडियम में बिजली, पानी और कोच की सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया. इस पर बीजेपी के कुछ विधायकों ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया. इसके बाद विनेश ने सीधे मुख्यमंत्री सैनी से सवाल पूछ लिया.
विनेश फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि उन्हें सम्मानित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि जब वह पेरिस गईं, तो फाइनल में पहुंचीं, और उसके बाद जो भी हुआ, वह ईश्वर की इच्छा थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. उस समय कई बातें हुईं, और हमारे मुख्यमंत्री ने कहा था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगा.
आपकी जुबान मतलब पक्का वादा
विनेश ने कहा कि आज सदन में हम दोनों उपस्थित हैं और लोगों को सच्चाई से अवगत होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि वादे को पूरा नहीं किया गया है, जबकि सभी विधायक यह मानते हैं कि आपकी बातों का मतलब वादा होता है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका वादा अधूरा है और इसे सदन के समक्ष उजागर करना आवश्यक है. विनेश ने यह भी उल्लेख किया कि सम्मान देने की बात ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था.
यह मुद्दा पैसे का नहीं, बल्कि सम्मान का है. प्रदेश में कई लोग मुझसे कहते हैं कि आपका कैश पुरस्कार तो आ गया. मैं उन्हें जवाब देती हूं कि न तो आपका आया है और न मेरा. हम सभी मिलकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे.
CM सैनी विनेश को दे चुके 3 ऑफर
सदन में विनेश फोगाट के मामले को उठाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें सरकारी नौकरी का प्रस्ताव दिया है. नायब सैनी ने 25 मार्च को आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट के रूप में सम्मानित करते हुए तीन विकल्प प्रस्तुत किए. इनमें नौकरी के साथ-साथ 4 करोड़ रुपये की नकद राशि और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से एक प्लॉट का प्रस्ताव भी शामिल था.